Chandranna Bima Yojana के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करे जैसे की, Chandranna Bima Yojana Feature और Chandranna Bima Benefits & Chandranna Bima Application Online आदि।
Chandranna Bima Yojana Details
Chandranna Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य अनऑर्गनाइज क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के मृत्यु या अक्षमता होने पर उनके परिवारों को मदद करना है।
इस योजना के तहत 2.50 करोड़ एम्प्लोयी को लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं Chandranna Bima Yojana के साथ साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना और आम आदमी बिमा योजना का भी लाभ प्राप्त होगा।
Chandranna Bima Yojana के तहत आप क्लेम करना चाहते हो तो आपको अंतिम संस्कार के लिए २ दिन के अंदर 5000 रुपये प्रदान करती है।
कर्मचारी के मृत्यु के बाद 12 वे दिन या फिर 13 वे दिन बिमा की पूरी रकम भी चुकता की जाती है। इस योजना के लिए पूरा ऑनलाइन क्लेम सिस्टम है।
Chandranna Bima Yojana Feature
पुरे भारत में आँध्रप्रदेश ऐसा राज्य है जहा पे एक्सीडेंट ज़्यादातर होते है। इस योजना के चलते 18 से 70 साल तक असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले श्रमिकों को लाभ प्राप्त होगा।
असंगठित क्षेत्रो में कार्य करने वाले श्रमिकों को असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, २००८ के मुताबिक इस योजना के लिए योग्य है।
इस योजना के लिए SERP पंजीकरण और उससे जुड़े मामलों में सुविधा प्रदान करेगी।
असिस्टेंट लेबर अफसर इस योजना के लिए पंजीकरण अथॉरिटी है।
Benefits Under Chandranna Bima Yojana
इस योजना के तहत बिमा धारक को दुर्घटना मृत्यु हो या पूरी तरह अक्षम होने पर 5 लाख रुपये बीमे की रकम मिलेगी जो की स्टेट बिमा स्कीम के तहत मिलेंगे। जिसमे से 2,25,000 स्टेट बिमा योजना से मिलेगा, 75,000 रुपये आम आदमी बिमा योजना और 2,00,000 रुपये प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना से दिया जाएगा।
और अगर कुछ हिस्से ही अक्षम हुए है तो 3.62 लाख रुपये दिए जाएगे। जिसमे से 2,25,000 रुपये स्टेट बिमा योजना से, 1,00,000 सुरक्षा बिमा योजना से और 37,500 रुपये आम आदमी बिमा योजना से प्राप्त होगा।
प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30,000 रुपये बिमा की रकम दी जाएगी। और अगर उनके बच्चे 9वीं, 10वीं एवं आईटीआई के छात्र हो तो उन्हें 1200 रुपये प्रति बच्चे के ऐसे स्कॉलर शिप मिलेगी।
Chandranna Bima Yojana Eligibility Criteria
जो भी श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है वह सभी इस योजना के तहत पंजीकरण करवा सकते है।
Chandranna Bima Yojana के लिए 18-70 के आयु वर्ग के श्रमिक ही आवेदन कर सकते है और नेशनल बैंक में खाता होना बेहद आवश्यक है।
जिस कर्मचारी की आय 15,000 और उससे कम हो वह भी आवेदन करने के लिए योग्य माना जाता है।