Contents
- 1 Gramin Bhandaran Yojana in Hindi
- 2 Gramin Bhandaran Yojana Details
- 3 Objectives Of Gramin Bhandaran Yojana
- 4 Place And Size Under Rural Godown Scheme
- 5 Loan For NABARD Warehouse Scheme
- 6 Subsidy Under NABARD Warehouse Scheme
- 7 Insurance For Rural Godown Scheme
- 8 Rural Godown Scheme PDF
- 9 Contact Details
NABARD Rural Godown Scheme 2019
ग्रामीण भंडारण योजना
यहा हम इस लेख मे ग्रामीण भंडारण योजना के बारे मे जानकारी हासिल करेंगे। इस योजना को NABARD Warehouse Scheme और Rural Godown Scheme के रूप मे भी जाना जाता है। यह योजना मुख्य रूप से किसानो के हित संबंधी योजना है।
आगे हम इस योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे। जैसे की इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी, योजना के लिए कौन-कौन लाभ ले सकते है? योजना का आशय क्या है? योजना के तहत कितना ऋण दिया जाएगा? योजना के अंतर्गत सबसिडी कितनी है? आदि के बारे मे जानकारी हासिल करेंगे।
Tractors के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए यहा CLICK करे।
यहा नीचे हम जिन मुद्दो की चर्चा करने वाले है वह निम्नलिखित रूप से है।
Gramin Bhandaran Yojana Details
Objectives Of Gramin Bhandaran Yojana
Place And Size Under Rural Godown Scheme
Loan For NABARD Warehouse Scheme
Subsidy Under NABARD Warehouse Scheme
Insurance For Rural Godown Scheme
Rural Godown Scheme PDF
Read More:
- Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana *New
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
- Saksham Yojana
- Beti Bachao Beti Padhao (BBBP)
- PMGDisha
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)
Gramin Bhandaran Yojana in Hindi
ग्रामीण भंडारण योजना पूरी तरह से केंद्र संचालित योजना है। इस योजना का मुख्य आशय कृषि उत्पादो के भंडारण के लिए गोदाम निर्माण के लिए ऋण प्रदान करना है। इस योजना का आरंभ सन 2001-02 मे किया गया था। हमारे देश का हर किसान आर्थिक रूप से इतना समर्थ नहीं होता की वह अपनी उपज के संग्रह के लिए किसी संग्रह स्थान का निर्माण कर सके।
किसानो को उनकी उपज का पोषणक्षम भाव मिलने तक उनकी उपज को संभालने की सुविधा बहोत ही कम किसानो के पास उपलब्ध है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुये हमारी केंद्र सरकार ध्वारा Gramin Bhandaran Yojana का निर्माण किया गया है। इस योजना के तहत सरकार ध्वारा भंडारण बनाने के लिए किसान को ऋण दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान को जो ऋण दिया जाएगा उसमे उसको सरकार ध्वारा Subsidy भी प्रदान की जाएगी।
यहा हम आगे इन सभी के बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।
Gramin Bhandaran Yojana Details
किसान के पास इतना समय नहीं होता की वह अपने उत्पादो को बाजार मूल्यो के अनुकूल होने तक उनको संभाल सके। इसी बात को समजते हुये हमारी सरकार ध्वारा ग्रामीण भंडारण योजना को लागू किया गया है।
ग्रामीण गोदाम के निर्माण की परियोजना देशभर में व्यक्तियों, किसानों, कृषक/उत्पादक समूहों, प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, कम्पनियों, निगमों, सहकारी संगठनों, परिसंघों और कृषि उपज विपणन समिति द्वारा शुरू की जा सकती है।
इस योजना के तहत आवेदक के पास खुद की जमीन होना आवश्यक है। साथ ही आवेदक को इसके तहत की सभी जरूरी कार्यवाही को पूरा करना होगा। इस योजना के तहत आवेदक को वैज्ञानिक भंडारण का निर्माण करना होगा। इस योजना के अंतर्गत भंडारण कृषि उपज के अनुरूप होने चाहिए और साथ ही वह ढांचागत रूप से व्यवस्थित होने चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक को गोदाम के लिए लाइसेन्स लेना आवश्यक है। 1 हजार टन या उससे अधिक क्षमता वाले गोदाम केंद्रीय भंडारण निगम से (CWC) मान्यता प्राप्त होने चाहिए।
किसानो की जरुरत को पूरा करने के लिए सरकार ने ये योजना की शुरुआत की गई है| किसान को अच्छा दाम ना मिलने पर किसान इस योजना का लाभ ले सकता है| जिससे गोदामोमे उपज भी बढ़ने की सम्भावना होती है|
Objectives Of Gramin Bhandaran Yojana
- किसानो की जरूरते पूरी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो मे वैज्ञानिक भंडारण क्षमता का निर्माण करना।
- इस योजना के तहत फसल कटाई के तत्काल बाद संकट और दबावों के कारण फसल बेचने की किसानों की मजबूरी को समाप्त करना।
- इस योजना के तहत गोदाम नगर निगम सीमा क्षेत्र के बहार होना चाहिए।
- इस योजना के तहत न्यूनतम क्षमता 50 मेट्रिक टन होगी। अधिकतम 10 हजार मेट्रिक टन होगी।
- गोदाम की ऊंचाई 4-5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत गोदाम बनाने के लिए ऋण दिया जाएगा।
- दिये गए ऋण पर आपको Subsidy प्रदान की जाएगी।
Place And Size Under Rural Godown Scheme
- इस योजना के तहत आवेदक किसी भी जगह को गोदाम के निर्माण के लिए चुन सकता है।
- लेकिन गोदाम की जगह नगर निगम के सीमा क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए।
- गोदाम की क्षमता का निर्णय आवेदक पर निर्भर है।
- गोदाम इंजीनियरी अपेक्षाओ के अनुरूप ढांचागत होने चाहिए।
- कार्यात्मक दष्टि से कृषि उपज के भंडारण के उपयुक्त होने चाहिए।
Read More:
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
- National Career Service (NCS)
- PMEGP
- Namami Gange Project
Loan For NABARD Warehouse Scheme
- इस योजना के तहत गोदामों में अपनी उपज रखने वाले किसानों को उपज गिरवी रख कर वायदा ऋण प्राप्त करने का पात्र समझा जाएगा।
- वायदा ऋणों के नियम एवं शर्तों, ब्याज दर, गिरवी रखने की अवधि, राशि आदि का निर्धारण RBI / NABARD द्वारा जारी Guidelines और वित्तीय संस्थानों द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य बैंकिंग पद्धतियों के अनुसार किया जाएगा।
- इस योजना के तहत Subsidy संस्थागत ऋण से संबंध होती है और केवल ऐसी परियोजनाओं के लिए दी जाती है जो वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों, राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों, कृषि विकास वित्त निगमों, शहरी सहकारी बैंकों आदि से वित्त पोषित की गई हों।
- इस योजना के तहत आवेदक को ऋण पर Subsidy भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत ऋण चुकाने की अवधि का समय 11 साल है।
- इसके तहत के आवेदन के हेतु आपको आपके नजदीकी बैंक का संपर्क करना होगा।
Subsidy Under NABARD Warehouse Scheme
इस योजना के तहत Subsidy निम्नलिखित रूप से प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति उद्यमियों और इन समुदायों से संबंध सहकारी संगठनों तथा पूर्वोत्तर राज्यों, पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित परियोजनाओं के मामले में परियोजना की पूंजी लागत का एक तिहाई (33.33 %) Subsidy के रूप में दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये होगी।
- किसानों की सभी श्रेणियों, कृषि स्नातकों और सहकारी संगठनों से संबंध परियोजना की पूंजी लागत का 25 प्रतिशत Subsidy दी जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 2.25 करोड़ रुपये होगी।
- अन्य सभी श्रेणियों के व्यक्तियों, कंपनियों और निगमों आदि को परियोजना की पूंजी लागत का 15 प्रतिशत Subsidy दी जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 1.35 करोड़ रुपये होगी।
- NCDC की सहायता से किए जा रहे सहकारी संगठनों के गोदामों के मरम्मत की परियोजना लागत का 25 प्रतिशत Subsidy दी जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत Subsidy के प्रयोजन के लिए परियोजना की पूंजी लागत की गणना निम्नांकित अनुसार की जाएगी :-
- 1 हजार टन क्षमता तक के गोदामों के लिए – ऋण प्रदान करने वाले बैंक द्वारा मूल्यांकित परियोजना लागत या वास्तविक लागत या रुपये 3500 प्रति टन भंडारण क्षमता की दर से आने वाली लागत, इनमें जो भी कम हो वह।
- 1 हजार टन से अधिक क्षमता वाले गोदामों के लिए :- बैंक द्वारा मूल्यांकित परियोजना लागत या वास्तविक लागत या रुपये 1500 प्रति टन की दर से आने वाली लागत, इनमें जो भी कम हो वह।
वाणिज्यिक / सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के मामले में Subsidy नाबार्ड के जरिए जारी की जाएगी। यह राशि वित्तप्रदाता बैंक के Subsidy रिजर्व निधि खाते में रखी जाएगी और कर से मुक्त होगी।
Read More:
- Check EPF Balance & EPF Claim Status
- Samagra Shiksha
- Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online (IHHL)
- Shadi Anudan
- Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY)
Insurance For Rural Godown Scheme
इस योजना के तहत गोदाम के बीमे की जवाबदारी गोदाम के मालिक की होती है।
Rural Godown Scheme PDF
यहा पर आपको इस योजना की अधिक जानकारी के हेतु एक PDF File दी गई है।
पढ़ने के लिए CLICK HERE
Contact Details
Directorate of Marketing & Inspection
Tel. :- 0129-2434348
E-mail :- [email protected]
National Bank for Agriculture & Rural Development (NABARD)
Tel. :- 022-26539350
E-mail :- [email protected]
National Cooperative Development Corporation (NCDC)
Tel. :- 011-26565170
E-mail :- [email protected]
इस योजना का लाभ किसे मिल सकता है?
- किसान
- एनजीओ
- कम्पनी और निगम
- सहकारी संस्थाए
- महासंघ
- कृषि प्रसंस्करण निगम
मुख्य उद्देश्य
कृषि उपज से किसानो की जरूरतों को पूरा करना
गांव में वैज्ञानिक भण्डारण की क्षमता का निर्माण करना
किसानो की फसल काटने से तुरंत बेचने की मज़बूरी को खतम करना
किसानो की फसल को सुरक्षित करना
यहा हमने Gramin Bhandaran Yojana के बारे मे माहिती प्रदान करने का प्रयत्न किया है। यह योजना मुख्य रूप से किसानो के हित संबंधी योजना है। इस योजना का आशय किसानो को अपने उत्पादो का सक्षम बाजार भाव मिले तब तक उनका संग्रह करने की व्यवस्था मिल सके। इस योजना के तहत कृषि उपजो के संग्रह के लिए गोदाम बनाने के लिए Subsidy के साथ ऋण (LOAN) की सहायता प्रदान की जाती है।
अगर आपको इस योजना के बारे मे ओर जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर से SHARE करे।
धन्यवाद|
सर, क्या इस योजना में वर्तमान में भी वेयर हॉउस का निर्माण किया जा सकता हे
जी हा sir आप इसके तहत आवेदन कर सकते है।
Warehouse banane ke liye kya karna he sir kon kon se farm lajte he help
sir इसके तहत की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे। साथ ही अगर आप आवेदन कर इसके तहत का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने राज्य के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त होगा। आपको अपनी बैंक मे जाकर इसके तहत की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
धन्यवाद
Ji ,
Bank k liye project report Kahan se Lana hoga ?
sir, आपको इसके तहत गोदाम से जुड़े सभी प्लान और आदि का एक लेखा तैयार करवाना होगा। इसके लिए हमारे पास विस्तृत जानकारी नहीं है।
धन्यवाद
Kya iska Latest PDF file mil sakta he sir.
sir इसके तहत अभी कोई नई pdf नहीं आई है।
धन्यवाद
Sir dairy farm k bare me bank wale koi jankari nhi de rhe h to es ki jankari kha melegi….Koi contacts number
sir हमारे पास Dairy Farm के बारे मे जानकारी नहीं है लेकिन अगर आप इसके लिए Loan प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दी गई योजनाओ का लाभ ले सकते है।
Mudra Loan
इसके अलावा आप अन्य योजनाओ मे भी आवेदन कर सकते है।
startup india
stand up india
pmegp
Women Entrepreneurship (WEP) In India
PSB Loans In 59 Minutes
धन्यवाद
Sir iska apply Kanha Kate or kiske pass jay
sir आप इसके लिए ग्रामीण बैंक का संपर्क करे या आप यहा CLICK करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद
Sir m Chhindwara district or tahsin tamia k ek gao s hu jb m bank m gya to unhone loan dene s mana kr Diya bole wo Gao humari range s bahar he ap ab es wishye m ap kya kehna chahege!!
sir, आपको अन्य बैंक से इसके तहत की जानकारी प्राप्त करनी होगी। आप दूसरी बैंक का संपर्क करे।
धन्यवाद
महोदय , नगर निगम सिमा के अंदर कृषि भूमि पर गोदाम बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें । धन्यवाद सहित प्रमोद कुमार जैन ।
sir इस योजना के तहत आप नगर निगम सीमा के अंदर गोदाम नहीं बनवा सकते है। इसके तहत की जानकारी आप यहा CLICK करके पढे।
लेकिन आप गोदाम बनवाना चाहते है तो शायद आप इसके तहत अपने तरीके से बनवा सकते है।
धन्यवाद
Sir mai apne gav me 100 tan ka godam banvana chahta hu kya mujhe loan mil sakta hai kya
sir, आपको इसके लिए आपके नजदीकी कृषि बैंक या अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक का संपर्क करना होगा। वहा से आपको इसके तहत की सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
धन्यवाद
Kya aab bhi subsidy mil rahi he . Warehouse per . M.p. district Indore thesil . Depalpur. Or kitani
जी हा sir
आप इसके लिए अपनी बैंक का संपर्क करे।
धन्यवाद
Sir bank ja ker puccha to bole ki warehouses per subsidy khatam ho gai he .Iski complete detail Kha milegi. In M.P. district Indore thesil depalpur. Please reply the suggestion.
sir kya mp ke bareli sthith kotpaar me warehouses bana sakta hoon ,ye spot nagar nigam sima se 18 k.m door stith he sir aap mujhe jaankari de ki sahkari samiti ya goverment ise rent pe rakhega please fool details
sir आप हमे आपके बारे मे सही और पूरी जानकारी दे ताकि हम आपके सवाल का जवाब दे सके।
धन्यवाद
Sir mujhe warehouse banana hai iske liye kahan Sampark karna hai
Om Jaiswal
Satwas
Teh. Satwas
Dist. Dewas
MP
Pin Code 455459
Mo. 9669988721
sir इसके तहत की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
sir namaste.. sir warehouse kholne ke liye .guarantee ke roop m sampatti dekhi jati hai Security ke liye…aur suna. h ki isko kholne k liye jack/support lagana padta h..plzz jankari de
sir हमे इसकी जानकारी नहीं है, आप आवेदन करते समय सारी जानकारी बैंक से जान सकते है। हम इसके तहत की जानकारी प्राप्त करने का प्रयत्न करेंगे।
धन्यवाद
Muze ware house banana hai. Kya iske liye koi prisanction lena hai. Aur godown ke liye koi specific design hai. Muze 1000 MT godown banana hai. Pl give advice.
Place – Penur Tal Mohol Dist Solapur Maharashtra
sir Warehouse के निर्माण के लिए आप अपने बैंक का संपर्क करे, वहा से आपको इसके लिए ज्यादा और सही जानकारी प्राप्त होगी।
Warehouse के निर्माण और Sybsidy संबंधी जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
Sir,
में म प्र के जिले में 10000 MT का वेयर हाउस बनाना चाहता हूं, इसके लिए प्रारम्भिक तौर पर आवेदन कहाँ करना होगा व क्या क्या पेपर्स की आवश्यकता होगी।
साथ ही लोन राशि कितनी व सबसिडी राशि कितनी की वर्तमान में पात्रता है। क्या आवदेक का कृषक होना अनिवार्य है? यदि आवेदक कृषक है तो उसे क्या अतिरिक्त लाभ है।
कृपया उपरोक्त मार्गदर्शन देने का कष्ट करें। धन्यवाद।।
sir, आपको आवेदन के लिए NABARD का संपर्क करना होगा। इसके आलवा आप आपके विस्तार की कृषि बैंक मे जाए वहा से आपको इसके तहत की सही और सटीक जनकरी प्राप्त होगी।
धन्यवाद
Sir mujhe warehouse banana he pls details provide karwaye
sir, आप गोदाम बनाने के लिए अपने नजदीकी कृषि बैंक का संपर्क करे।
धन्यवाद
Sir district level ma nabard ka office h kya
sir, आपके जिले के कृषि बैंक होगा वहा आप इसके तहत की जानकारी पा सकते है।
धन्यवाद
Sir,
MP में 10,000 MT का ग्रामीण गोदाम बनाना चाहता हूं, में अभी कृषि व्यवसाय में नही हूं।
क्या में स्वयं के नाम से 10000 MT का गोदाम बना सकता हूँ। 10000MT हेतु कितनी सब्सिडी की पात्रता है।
कृपया मार्गदर्शन देने का कष्ट करें।
good morning sir me ujjain district se bat kr raha hu muje apni society ke liye werehouse banana chahta hu Nabadr ke acording or mene bank se sapark kr liya bank bol rhi he ki nabard se milega plz sir aap batay ki me kese iska labh uta sakta hu or kya processure rhega ………..
sir, आपको इसके तहत के सभी जरूरी दस्तावेज़ के साथ खेती बैंक का संपर्क कर इसके तथ आवेदन करना होगा। इसके तहत की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
श्रीमान जी
3 एकड़ जमीन में कितनी क्षमता का वेयरहाउस बन सकता है
मेरे पास 10 लाख रु है स्वयं के और बैंक से कितने तक का लोन हो सकता है मुझे वेयरहाउस बनाने के लिए
sir, इसके तहत की सारी जानकारी आपको खेती बैंक से प्राप्त होगी। आप खेती बैंक का संपर्क करे।
धन्यवाद
sir, where i get fully details of design of warehouse ?
where to contact for subsidy and loan???
sir, आपको इसके लिए अपने विस्तार के खेती बैंक का संपर्क करना होगा, या अपने राज्य मे चल रही कृषि योजना के अंतर्गत किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक मे आवेदन करना होगा।
धन्यवाद
Sir mujhe poultry form chalu karna hai usake liye mujhe loan chahiye kya karna hoga sir plz reply
sir, आपको इसके तहत Mudra Loan या PMEGP के तहत आवेदन करना होगा।
PMEGP के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहा CLICK करे।
Mudra Loan के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
Me Wearhause banvana he nabard baat nahi kar raha hai 9669988721 please help me
Sir, i would like to know the subsidy for warehouse is still open or close.
sir, आप इसके लिए अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक या खेती बैंक मे जाए, वहा से आपको इसके तहत की सारी जानकारी प्राप्त होगी।
धन्यवाद
Hello sir,
I am Roshan From Nashik maharashtra and I have agricultural land which is about 32000 sq.ft & i want to construct warehouse on this place so, where can i apply for this scheme??
sir, आप इसके लिए अपने विस्तार के कृषि बैंक का या Nabard बैंक का संपर्क करे। इसके तहत की सारी जानकारी आपको वहा से प्राप्त होगी।
धन्यवाद
Sir आबेदन कहा से करे कोन से विभाग म जाए
sir, आपको इसके तहत आपके नजदीकी कृषि बैंक या Nabarad का संपर्क करना होगा।
धन्यवाद
Hi Sir
Mujhe Apni Jagah par 200 Mt ka ware house banbana hai Bareilly area me .
Nabard ka koi office Bareilly agar nahi hai to mujhe kaha se jankari mil sakti hai loan ayur subsidy ki me hai kya .Kripya Kar ke ye bhi bataye kaun se Bank Krishi Bank me ate hai .
sir, आपको इसके तहत राष्ट्रीयकृत बैंक का संपर्क करना होगा।
धन्यवाद
Hello sir
Maharashtra, district amravati, talukka nandgao khandeshwar, gao sarshi ,me 4 yekar humara khet hai. Jo bilkul road touch hai.
Muze es Seva ka labh uthana hai.
So please help me
Contact. 7387948759
Dhannyewad.
sir, आपको इसके लिए आपके नजदीकी खेती बैंक या राष्ट्रीयकृत बैंक का संपर्क करे।
धन्यवाद
How much amount will be required for making 5000 MT Warehouse ? After getting approved from government will they provide any type of rental also to the loan borrower ? Is there any state scheme is also going on for Madhya Pradesh State ?
sir, आपको इसके तहत की जानकारी कृषि बैंक या NABARD बैंक से प्राप्त होगी।
धन्यवाद
Sir cold storge ke liye subsidy gramin bandar yojana jasi hai Kya.
जी हा sir
धन्यवाद
Sir I want know what is the percentage of subsidy in case of women enteprenuer under Gramin Bhandaran yojana.
sir, इसके तहत बैंक से आपको सही जानकारी प्राप्त होगी।
धन्यवाद
सर में भी अपने गांव में गोदाम बनाना चाहता हूँ।में जानकारी भी एकत्रित कर रहा हूँ।ओबीसी से महिला के नाम पर आवेदन कर रहे है ।सब्सिडी और बैक सहयोग के बारे में बताएं
महोदया, आपको इसके तहत की सही जानकारी बैंक के माध्यम से प्राप्त होगी। आपा जिस बैंक से इसके तहत आवेदन करते है उस बैंक के ब्याज दर से 1.5 % कम ब्याज होगा।
धन्यवाद