Contents
- 1 National Apprenticeship Promotion Scheme 2019
- 2 National Apprenticeship Training Scheme Website
- 3 National Apprenticeship Promotion Scheme
- 4 National Apprenticeship Promotion scheme Objectives
- 5 National Apprenticeship Promotion Scheme Components
- 6 Requirement of National Apprenticeship Promotion Scheme
- 7 NAPS scheme Implementation Agency
- 8 Eligibility To Take Advantage Of The NAPS Scheme
- 9 National Apprenticeship Promotion Scheme Registration
- 10 NAPS Sheme PDF
National Apprenticeship Promotion Scheme 2019
National Apprenticeship Promotion Scheme स्टूडेंट के लिए बेहद जरूरी है| आइये आज हम NAPS Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे जैसे की, National Apprenticeship Promotion Scheme Registration, Objective, Implimentation के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करे|
Tractors के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए यहा CLICK करे।
Read More:
- Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana *New
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
- Saksham Yojana
- Beti Bachao Beti Padhao (BBBP)
- PMGDisha
National Apprenticeship Training Scheme Website
Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
National Apprenticeship Promotion Scheme
National Apprenticeship Promotion Scheme को २०१६ में मोदी सरकार ने लागू की थी| Apprenticeship को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया था|
इस योजना का उद्देश्य 50 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट जो Apprenticeship कर रहे है उन्हें ज्यादा स्टिपेन्ड दिया जाए और अच्छी जॉब की तक प्राप्त होगा| इस योजना के लिए भारत सरकार ने 10,000 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है|
National Apprenticeship Training Scheme को तालीम और प्रशिक्षण अधिकारी श्री डायरेक्टरेट जनरल द्वारा इम्प्लीमेंट किया गया है| जो भी उत्पादक अपरेंटिस ट्रेनिंग प्रदान करेगा उसे इस योजना के तहत वित्तीय फायदा दिलवाया जाएगा| अपरेंटिस करनेवाले विद्यार्थीओ को भी 25% ज्यादा स्टिपेन्ड दिया जाएगा|
National Apprenticeship Promotion scheme Objectives
- इस योजना के तहत सरकार नियोक्ता के साथ प्रति माह 1500 रुपये ( प्रति माह की अधिकतम सीमा तक ) वेतन मे सहभागी रहेगी।
- नए आए प्रशिक्षुओ के लिए सरकार ध्वारा 7500 रुपए ( 3 महीने \ 500 घंटे के लिए 7500 रुपये की अधिकतम सीमा तक ) वेतन मे सहभागी रहेगी।
- 2016-17 में 5 लाख प्रशिक्षु।
- 2017-18 में 10 लाख प्रशिक्षु।
- 2018-2019 में 15 लाख प्रशिक्षु।
- 201 9-20 में 20 लाख प्रशिक्षु।
- नवीन (Fresher) प्रशिक्षुओं की भागीदारी कुल वार्षिक लक्ष्य के 20% होगी।
National Apprenticeship Promotion Scheme Components
- इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ध्वारा अनुसूचित जाति के 25% की प्रतिपूर्ति प्रशिक्षकों को शामिल करने वाले उन सभी नियोक्ताओ को 1500 रुपए प्रति प्रशिक्षु दिये जाएंगे।
- इसके अलावा जो सीधी बिना किसी प्रशिक्षण ( Training ) के आते है, उनके लिए सरकार ध्वारा 7500 रुपए ( 3 महीने \ 500 घंटे की सीमा समय तक अधिकतम 7500 / – रुपये ) तय किए गए है।
Requirement of National Apprenticeship Promotion Scheme
नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम ख़ास तरीके से सिर्फ अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए विद्यार्थीओ और उत्पादकों के लिए शुरू की गयी है| इस स्कीम की वजह से उत्पादकों को और ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थीओ के लिए भी बेहद लाभ प्राप्त हुए है|
Read More:
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
- National Career Service (NCS)
- PMEGP
NAPS scheme Implementation Agency
इस योजना के लिए दो एजेंसी तैनात की गयी है जो की इस योजना के तहत होने वाले सभी कार्य संभालेंगे|
1. रीजनल डायरेक्टरेट ऑफ़ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग
2. स्टेट डायरेक्टरेट ऑफ़ अप्रेंटिसशिप ट्रैनिंग
1. रीजनल डायरेक्टरेट ऑफ़ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग – यह एजेंसी केंद्र स्तर के पब्लिक सेक्टर में होने वाली अप्रेंटिसशिप के सभी मुद्दों को कण्ट्रोल करेंगे|
2. स्टेट डायरेक्टरेट ऑफ़ अप्रेंटिसशिप ट्रैनिंग – यह एजेंसी राज्य स्तर के पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की कंपनीओ में होने वाली ट्रेनिंग और उसके रिलेटेड मुद्दों का कण्ट्रोल करेगी|
Eligibility To Take Advantage Of The NAPS Scheme
Employer Eligibility
अगर एम्प्लायर इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहता हो तो उसे सरकार द्वारा तैयार किये गए कुछ नियमो और शर्तो का पालन करता होना चाहिए|
जैसे की,
एम्प्लायर को अपने फर्म की कैपेसिटी के हिसाब से 2.5 % और 10 % हिस्से जितने अपरेंटिस को तालीम देनी होगी|
एम्प्लायर के फर्म के रजिस्ट्रेशन के लिए EPFO/ESIC/LIN/UDYOG ADHAR के तहत रजिस्टर होना चाहिए|
एम्प्लायर को इस योजना के तहत NAPS पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए|
एम्प्लायर का आधार कार्ड लिंक्ड बैंक अकाउंट होना चाहिए|
Apprentice Eligibility
जो भी अपरेंटिस स्टूडेंट के लिए भी कुछ शर्ते और पालन करना होगा|
अपरेंटिस प्राप्त करने वाला स्टूडेंट का एम्प्लायर के साथ अप्रेंटिसशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट होना बेहद आवश्यक है|
इसके अलावा स्टूडेंट मान्यता प्राप्त आईटीआई पास होना चाहिए|
कोई भी ऐसा ट्रेनी जो आईटीआई के साथ ट्रेनिंग भी ले रहा हो|
कोई ऐसा विद्यार्थी जो की pmkvy/ mes के द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त की हो वह भी इस योजना के तहत योग्य माने जाते है|
Read More:
- Namami Gange Project
- Check EPF Balance & EPF Claim Status
- Samagra Shiksha
- Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online (IHHL)
- Shadi Anudan
National Apprenticeship Promotion Scheme Registration
- सबसे पहेले आप इस योजना की Website पर जाए। Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपको Apprentics मे Candidate Registration बटन पर CLICK करना है।
- सीधे Candidate Registration page पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपके सामने Registration form होगा उसे आपको ध्यान से भरना है। जैसे Personal Details, Contact Details, Qualification Details, Technical Qualification और Trade Preference की जानकारी लिखनी है।
- इसमे आपको कुछ दस्तावेज़ Upload करने है। (Doc / Docx / PDF / JPG को 200 KB तक अपलोड करें, जिसमें न्यूनतम आकार 10 KB और आयाम कम से कम 15 सेमी x 15 सेमी (566 x 566 पिक्सल) हों), फोटो को Upload करे। (JPG / JPEG / GIF / PNG को 200 KB तक के न्यूनतम आकार 10 KB और आयामों के साथ अपलोड करें जो कम से कम 3.5cm x 4.5cm (132 x 170 पिक्सेल) हैं)
- आखिर मे आपको Submit बटन पर CLICK करना है।
NAPS Sheme PDF
इस योजना के बारे मे ओर अधिक जानकारी के लिए NAPS Scheme PDF को पढे।
पढ़ने के लिए यहा CLICK करे।
छात्र के आधार नंबर से जुड़ा बैंक में खाता होना चाहिए|
८ वि, १० वि, १२ वि, कक्षा और आईटीआई पास आउट ट्रेड के लिए अप्रेंटिस से गुजरने के पात्र है|
यहा पर आपको इस लेख मे NAPS Scheme से संबंधी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है। अगर हमसे कोई जानकारी छूट गई हो या आपको इससे जुसा कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
आप NAPS योजना के बारे मे अपने दोस्तो को अवगत कराने के लिए इस लेख को उनके साथ साझा (SHARE) करे।
धन्यवाद|
Naps me kya phayde hai
sir इसके तहत के फायदे जानने के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
Sir mujhe job chahiye.plzz
sir आप PMKVY और NCSP के तहत आवेदन करे।
NCSP की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
PMKVY की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
Sir mujhe apprentice katana hai Mai iti me.deisal ingan se ho.
sir, इसके तहत पंजीकरण की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
Sir,Mai or mera dost ,ham sabhi three month training ke bad m ,naps ke under m present time m job kar rhe hai, jo Hamara job duration 1.5 year complete ho gya hai Lekin abhi tak hamko job m comfortable job bhi karwaya ja Raha hai.
Note:-1)12hours duty & hard work,karwatte hai,
Hamare or koi staff najarandaj bhi nhi kar rha hai,
Hum hum complaint kha per kare ki hamare or govt.dhyan dega,
Please help me
sir, आपको इसके तहत जिस कंपनी मे आप काम कर रहे है उसके बारे मे आपको इस योजना के helpline number 0120 4405016/17/18/19/20/21 पर बात करनी होगी।
धन्यवाद
Sir Maine ITI pass hu apprentice krna kha Kya kru
sir, आप इसके लिए आप PMKVY और NCSP के तहत आवेदन करे।
NCSP की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
PMKVY की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
धन्यवाद
Sir mne 3year ka diploma kia hai mechanical engineering se m appranticeship training krna chahti hu kab ate h appranticeship ke forms?
sir, इसके लिए आप यहा CLICK करके जानकारी प्राप्त करे।
इसके अलावा आप PMKVY और NCSP के तहत आवेदन कर सकते है।
PMKVY के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहा CLICK करे।
NCSP के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहा CLICK करे।\
धन्यवाद
आदरणीय सर
सर हमारे पास फेक्ट्री है। और हमे OJT करवाना है 25% मतलब 1500 रुपए वाला स्कीम लेना है
हमे इस स्कीम की जानकारी बहुत ही कम है अतः कोई NAPS ऑफिस या प्रोजेक्ट coordinator का संपर्क डिटेल्स
उपलब्ध कराये । ! धन्यवाद !
sir, इसके तहत की अधिक जानकारी के लिए आप 0120 4405016/17/18/19/20/21 पर कॉल करे।
धन्यवाद