PMEGP 2019
हम इस लेख मे PMEGP योजना के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे। इस योजना के बारे मे विस्तारीक जानकारी के लिए हमे इस योजना से जुड़े जरूरी तथ्यो के बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल करनी होगी। इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित है।
PMEGP Full Form
PMEGP In Hindi
PMEGP Guidelines
PMEGP Subsidy
Prime Minister Employment Generation Programme Loan (PMEGP Loan)
PMEGP Loan Interest Rate
PMEGP Official Website (PMEGP Homepage, PMEGP e Portal, PMEGP Online)
How To Online Apply For PMEGP Loan
EDP Training Center
PMEGP LogIn (PMEGP Bank LogIn)
PMEGP Online Application Status
PMEGP Project List
PMEGP Last Date
PMEGP Full Form
Prime Minister Employment Generation Programme (PMGEP)
PMEGP In Hindi
Prime Minister Employment Generation Programme (PMEGP) एक क्रेडिट लिंक सब्सिडी प्रोग्राम है, जो की नए उघ्योगकारियों के लिए प्रक्षेपित कि गयी है| PMEGP Scheme के तहत मिनिस्ट्री ओफ माइक्रो, स्मोल, और मध्यम साहसो के लिए प्रक्षेपित की गयी है|
Prime Minister Employment Generation Programme के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख संस्था है| जब की राज्य स्तर पर KVIC निदेशकों, राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIB), जिला उद्योग केंद्र (DIC) और बैंकों के माध्यम से लागू की जाती है।
हमारी भारत सरकार ध्वारा PMEGP योजना को 11 मार्च 2016 को प्रक्षेपित की गयी है| यह योजना प्राइम मिनिस्टर रोजगार योजना और रूरल एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम का मर्जर है|
इस योजना के तहत नया बिज़नस और मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस शुरू करना हो तो भारत सरकार की इस योजना के तहत वित्तीय सहाय प्रदान की जाती है| मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के लिए 25 लाख रुपये और इतर बिज़नेस के लिए 10 लाख रुपये की लोन प्रदान की जाती है|
जिसमे से,
जनरल केटेगरी के लिए शहेरी विस्तारो में 15 प्रतिशत और ग्राम्य विस्तारो में 25 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त होती है|
अन्य केटेगरी के लिए शहेरी विस्तारो में 25 प्रतिशत और ग्राम्य विस्तारों में 35 प्रतिशत हिस्से में सब्सिडी प्राप्त होगी|
You can check here:
- Pradhan Mantri Mudra Yojana
- How to Apply For Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online?
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Sukanya Samriddhi Scheme Details
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
PMEGP Guidelines
इस योजना का मुख्य उद्देश्य नयी रोजगार तको के सिर्जन के लिए शहेरी और ग्राम्य विस्तारो में नए मैन्युफैक्चरिंग और इतर बिज़नेस की स्थापना करना|
परंपरागत कारीगर जो की ग्रामीण और शहेरी विस्तारो में है, उन्हे एकत्रित करके जितना हो सके उतना सेल्फ एम्प्लॉयमेंट प्रदान किया जा सके|
देश के पारंपरिक और संभावित कारीगरों और बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण और शहेरी विस्तारो में बड़े पैमाने पर एक भाग बनाया जाएगा जिससे उन युवाओ और कारीगरों को निरंतर रोजगार प्राप्त हो सके|
ग्रामीण और शहेरी विस्तारो में रोजगार की वृद्धि करना भी इस योजना का उद्देश्य है|
PMEGP Subsidy
इस योजना के तहत लाभार्थी को 25 लाख रुपए विनिर्माण इकाई के लिए और 10 लाख रुपए सेवा इकाई के लिए दिये जाते है।
साथ ही इस योजना के तहत आपको इस पर Subsidy भी दी जाती है। PMGEP Subsidy निम्नलिखित है।
इस योजना के तहत परियोजना की कुल लागत पर Subsidy दी जाती है।
श्रेणी | परियोजना का स्थान | |
ग्रामीण | शहरी | |
सामान्य श्रेणी | 25 % | 15 % |
विशेष श्रेणी (SC / ST / OBC / अल्पसंख्यक / महिलाएं, पूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग, NER, पहाड़ी और सीमा क्षेत्र आदि शामिल हैं।) | 35 % | 25 % |
Prime Minister Employment Generation Programme Loan (PMEGP Loan)
आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए और वह 8 वी कक्षा पास करना बेहद ही जरुरी है |
इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक की लोन प्राप्त करने योग्य है और इतर व्यापारी क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तक की लोन प्राप्त करने योग्य है|
परियोजना | ऋण की राशि |
विनिर्माण इकाई के लिए | 25 लाख रुपए तक |
सेवा इकाई के लिए | 10 लाख रुपए तक |
इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को परियोजना के कुल लागत का 10 % अंशदान देना होगा।
साथ ही विशेष श्रेणी के लाभार्थी को परियोजना की कुल लागत का 5 % अंशदान देना होगा।
नए व्यापार मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र ही इस योजना के तहत लोन के लिए Apply कर सकते है| और व्यापारी क्षेत्र कोई और योजना का लाभ प्राप्त कर रहा हो तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने में असफल रहेगा|
BPL कार्ड धारक (अगर कोई योजना लाभ नहीं उठा रहे तो) वह भी इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए सक्षम (Eligible) है|
PMEGP Loan Interest Rate
इस योजना के तहत MSE सेक्टर द्वारा PMEGP Loan Interest Rate तय किया जाता है।
इस योजना के तहत लोन का रीपेमेंट 3 साल से 7 साल तक कर सकते हो|
PMEGP Documents Required
PMEGP Online Appliy करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होगे जो की निचे सूचि में दिए गए है जैसे की,
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आधार कार्ड
population सर्टिफिकेट
EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
हाईएस्ट एजुकेशनल सर्टिफिकेट
PMEGP Official Website (PMEGP Homepage, PMEGP e Portal, PMEGP Online)
PMEGP Official Website पर जाने के लिए आप यहा CLICK करे।
PMEGP Homepage और PMEGP Portal पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
How To Online Apply For PMEGP Loan
आप 4 सरल स्टेप में PMEGP के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हो|
पहेले आपको PMEGP के तहत लोन के PMEGP Online Application Form भरना होगा| उसके लिए आपको यहाँ पे दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
PMEGP Online Application Form Individual Applicants:
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp
PMEGP Online Application Form Non-Individual Applicants:
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponlineAppType.jsp
अब PMEGP Application Form में जरुरी डिटेल भरे जैसे की आधार नंबर, जिला, तालुका, डेट ऑफ़ बर्थ, एजुकेशन qulification, मोबाइल नंबर आदि|
फॉर्म भरने के बाद पहेले आपको सारी डिटेल सेव करेंगे तब आपके ब्राउज़र में एक पॉप उप विन्डो खुलेगा जिसमे आपको ok पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके ब्राउज़र में एक नया टेब ओपन होगा
उस टैब में आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होगे जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो, population सर्टिफिकेट, EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और हाईएस्ट एजुकेशनल सर्टिफिकेट|
डॉक्यूमेंट जमा करवाने के बाद फाइनल सबमिशन करवाने के लिए “Final Submission” ऑप्शन पर क्लिक करे|
आपको उस टेब में एप्लीकेशन का फाइनल सबमिशन करवाए और आप एप्लीकेशन pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो|
अगर आप अपनी एप्लीकेशन की इनफार्मेशन अपडेट करना चाहते हो तो फाइनल सबमिशन के पहेले “Application Data Update” ऑप्शन पर क्लिक करे|
ध्यान रखे: फाइनल सबमिशन करवाने के बाद आप एप्लीकेशन में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे|
Offline Apply For PMEGP Loan In Bank
Central Bank Of India (Apply OFFLINE)
Syndicate Bank (Apply OFFLINE)
Vijaya Bank (Apply OFFLINE)
Andhra Bank (Apply OFFLINE)
UCO BANK (Apply OFFLINE)
DENA BANK (Apply OFFLINE)
Find Here:
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
- How To Check EPF Balance By SMS?
- PradhanMantri Jan Dhan Yojana
EDP Training Center
यहा पर आपके लिए EDP Training Center की जानकारी के लिए एक PDF File रखी गई है।
यहा से आपको EDP Training Center के सभी जानकारी मिल जाएगी।
पढ़।ने के लिए CLICK HERE
PMEGP के अंतर्गत Form के लिए जरुरी इनफार्मेशन
PMEGP scheme के अंतर्गत आपको कुछ इनफार्मेशन है जो बेहद जरुरी वह आपको फॉर्म में भरनी पड़ेगी|
Individual Application के लिए
आधार कार्ड नंबर | Sponsoring agency (KVIC, KVIB और DIC) |
स्टेट, डिस्ट्रिक्ट,तालुका, आदि | Gender, बर्थ डेट, सोशल केटेगरी |
एजुकेशन Qualification | कम्युनिकेशन एड्रेस |
मोबाइल नंबर | ईमेल |
पैन नंबर | यूनिट लोकेशन |
बैंक डिटेल्स | बैंक ब्रांच का IFSC कोड |
Non-Individual एप्लीकेशन के लिए
सेल्फ हेल्प ग्रुप्स
Tan कार्ड नंबर | औथोराएसड़ पर्सन नाम और उसकी designation |
औथोराएसड़ पर्सन का आधार नंबर | औथोराएसड़ पर्सन पैन नंबर |
औथोराएसड़ पर्सन का मोबाइल नंबर | ऑफिस एड्रेस |
सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक खाते की इनफार्मेशन | edp सर्टिफिकेट |
ट्रस्ट के लिए इनफार्मेशन
ट्रस्ट का नाम | ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर |
ट्रस्ट बैंक खाते की इनफार्मेशन | ट्रस्ट का Tan No. |
औथोराएसड़ पर्सन का नाम | आधार नंबर |
पैन नंबर | डिस्ट्रिक्ट, तालुका, राज्य का नाम |
ट्रस्ट की ऑफिस एड्रेस | edp सर्टिफिकेट |
रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट के लिए इनफार्मेशन
रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट का नाम | रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन नंबर |
रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट tan no. | औथोराएसड़ पर्सन का नाम |
आधार नंबर | डिस्ट्रिक्ट, तालुका, राज्य का नाम |
पैन नंबर | edp सर्टिफिकेट |
रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट की ऑफिस एड्रेस | रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट बैंक इनफार्मेशन |
को -ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए इनफार्मेशन
को -ऑपरेटिव सोसाइटी का नाम | को -ऑपरेटिव सोसाइटी रजिस्ट्रेशन नंबर |
को -ऑपरेटिव सोसाइटी का tan no. | औथोराएसड़ पर्सन का नाम |
आधार नंबर | डिस्ट्रिक्ट, तालुका, राज्य का नाम |
पैन नंबर | edp सर्टिफिकेट |
को -ऑपरेटिव सोसाइटी की ऑफिस एड्रेस | को -ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक इनफार्मेशन |
PMEGP LogIn (PMEGP Bank LogIn)
PMEGP LogIn करने के लिए यहा CLICK करे।
PMEGP Bank LogIn करने के लिए यहा CLICK करे।
PMEGP Online Application Status
आपको PMEGP Application Online Status जानने के लिए PMEGP Official Website पर जाना होगा और वहा से आपको PMEGP LogIn पर जाना होगा।
यहा से आप PMEGP Application Online Status के बारे मे सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
PMEGP Project List
इस योजना के तहत PMEGP Project List की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
यहा पर आपको इस योजना के तहत आने वाले अलग-अलग PMEGP Projects के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध होगी।
साथ ही आपको इसके माध्यम से PMEGP Projects की लागत के बारे मे भी जरूरी जानकारी हासिल होगी।
PMEGP Last Date
इस योजना के तहत PMEGP Last Date की जानकारी के लिए आपको PMEGP Official Website पर जाना होगा।
आपको इस लेख मे हमने इस योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी से अवगत कराने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।