What is Digital Village Scheme?
Digital Village Scheme Digital India स्कीम का एक हिस्सा ही हे|यह स्कीम भारत के हिनटरलैंड के डिजिटल समावेशन की दिशा में एक और कदम हे| Digital India Project के तहत सरकार ५०० करोड़ रूपये के शरुआती परिव्यय के साथ एक कार्यक्रम में डिजिटल योजना का अनावरण करने की योजना बना रही हे|
👉 एक सर्वे के मुताबिक अब जल्दी ही Digital Village Scheme की शरुआत की जाएगी। जिसके जरिये गावो को डिजिटल बनाने का प्रयास किया जायेगा|
👉 Digital Village Scheme की घोसणा ICICI बैंक के मुंबई स्थित मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दरमियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाजरी में ICICI प्रबंध निर्देशक और सीईओ चंदा कोचर ने की थी|
👉 विलेज की लिए चलाई गयी इस योजना के पहले चरण में एक साल के अंदर ५ गावो को डिजिटल बनाया जायेगा|इस स्कीम में प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेश पर मिनिस्ट्री ऑफ़ आईटी ने Digital Village Scheme के लिए कुछ मानक तैयार किये गए हे जिसके आधार पर देश भर के सभी गावो को डिजिटल बनाया जायेगा|
Objective of Digital Village Scheme
इस योजना का मुख्य उदेश्य यह हे की शहर के साथ साथ गांव को भी नए दौर के साथ चलने के लिए इ साइबर यानि की डिजिटल के जरिये ग्राम पंचायत स्तर के कार्यालयों को डिजिटल दुनिया से जोड़ा जायेगा, जैसे की स्कूल, पंचायत कार्यालय , डाकघर आदि|
इस स्कीम में शामिल देश के अधिकतर गावो में आज के समय में भी शैक्षिक योग्यता की कमी हे|
ऐसे में नए दौर के डिजिटलीकरण को गावो के साथ जोड़ना बहुत मुश्किल काम हे|
अगर भारत सरकार की यह योजना सफल हो जाती हे तो देश के विकास के लिए फायदेमंद हो सकती हे|
Key Features of Digital Rural Scheme
Digital Village Scheme के तहत राजस्थान में २२ जिलों के इ ग्राम डिजिटल योजना के तहत चयनित किया गया|
Digital Village Scheme के जरिये इनबेल्ड सेवाओं को आसान और उपयोगी बनाने का काम किया जायेगा|
इस योजना के तहत वन टाइम फीस ३००० रूपये और विशेष डिवाइस की कीमत ७००० रूपये अदा करनी होगी|
इस इ फ्रेम डिजिटल स्कीम में मिनी बैंक और मिनी atm, यूटिलिटी रिचार्ज, एयर बस, मूवी टिकिट, होटल बुकिंग, हेल्थ विहिकल इन्स्योरन्स, मोबाइल रेचरे, DTH रिचार्ज जैसी कई सेवा दी जाएगी|
यह योजना के तहत सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल भी लांच किया गया|
यह स्कीम आने वाले समय में देश भर के सभी राज्यों में लागू कर दी जाएगी|
Standards Of Digital Village Scheme
इस योजना में शामिल टेलीमेडिसीन सर्विस के तहत गांव का सबसे करीबी PHC उस गांव से डिजिटल रूप से जुड़ा रहेगा|
जिसके माध्यम से मरीज और उनके परिजनों को डिजिटल तरीके से स्वास्थय सुविधा मुहैया कराये जायेगा|
इस स्कीम के जरिये ऑनलाइन कंसलटेशन होगा|
टेली एजुकेशन सर्विस के माध्यम से जगावो के सभी स्कूलो और स्कूल के अलावा ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा दी जाएगी|
Digital Village Scheme के तहत छात्र-छात्राये ऑनलाइन क्लासिस ले सकेंगे|
इस योजना के जरिये मोबाइल वाई फाई, हॉट स्पॉट जरुरी होगा, जिससे हर दिन कम से कम घंटे फ्री वाई फाई सुविधा प्राप्त होगी|
Digital Village Scheme में हाई मास्टर LED लाइट ऐसी जगह पे लगेगी, जो पूरी रात गावो में रौशनी दे सके|
स्कीम के तहत गांव में स्किल डेव्लपमेंट की स्थायी टीम काम करेगी , जो गांव वालो को डिजिटल कामो में मदद करेगी|