Startup India Scheme 2019
Startup India Scheme In Hindi के इस लेख मे हम इस योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे। इस योजना के बारे मे सही जानकारी हासिल करने के लिए हमे इस योजना को अलग-अलग पहलुओ के साथ समजना होगा। Startup India योजना से जुड़े पहलू निम्नलिखित है, जिनके बारे मे हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
Startup India LOGO
Startup India Scheme In Hindi (Startup India In Hindi)
Startup India Scheme Details
Startup India Benefits
Startup India Scheme Eligibility
Startup India HUB
Startup India Learning Program
Startup India Loan (Startup Loan For New Business)
Startup India Registration
Startup India LogIn
Startup India Scheme PDF (Startup India PDF)
Startup India App
Startup India LOGO
Startup India Scheme In Hindi (Startup India In Hindi)
Startup India Scheme भारत सरकार द्वारा लायी गयी एक योजना हे, इस योजना का मुख्य मकसद व्यपार और एंटरप्रेन्योरशिप में बढ़ावा देने का हे जिससे देश में रोजगार और नौकरी को आगे लाया जा सके|
Startup India Scheme का मुख्य उदेश्य नयी जनरेशन और नयी सोच वाले के साथ युवाओ को जोड़ना हे जिससे वे अपने आप को रोजगारी के लायक बना सके। Startup India Scheme में रजिस्टर्ड होने के बाद बहोत सारे फायदे होते हे, जिससे बिज़नेस करने में कोई मुश्केली भी नहीं आती और आसान हो जाता हे|
Startup India Scheme के मुताबिक अंतर्गत भारत देश में नन्हे और बड़े उद्योगों को आगे बढ़ाने का हे। इसमें लोन की सुविधा, अनुकूल वातावरण एवम उचित मार्गदर्शन विगेरे को शामिल किया गया है। इसके लिए एक अनुकूल परिस्थिति बनाई जाती हे, क्युकी उसमे आगे भेजने का मौका मिल सके|
यह स्कीम का नियंत्रण डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रमोशन द्वारा किया जाता हे. जिसके जरिये important स्किल डेवलोपमेन्ट ट्रेंनिग भी दी जाएगी|
Startup India Scheme Details
- Startup India योजना को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किल्ले से अपने भाषण मे चर्चा करते हुये देश के युवा वर्ग को समर्पित किया था।
- इस योजना का प्रारंभ 16 जनवरी 2016 को हुआ था।
- इस योजना का मुख्य उदेश्य देश मे व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है, जिसके कारण देश मे रोजगार का निर्माण हो।
- इस योजना का मुख्य आशय नई रचनात्म्क सोच के साथ युवा वर्ग को जोड़ना है। साथ ही उन्हे इसके लिए प्रेरित करना है।
- इस योजना के तहत Startup के रूप मे मान्यता की प्रक्रिया औधोगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ध्वारा स्थापित मोबाइल App\Portal पर दिये गए Online आवेदन के माध्यम से होगी।
- इस योजना के तहत ऐसे उधोगों को समाविष्ट किया जाएगा जिनका कारोबार 7 या 10 वर्ष मे 25 करोड़ से कम हुआ हो, या वह नए उधमी हो।
- 25 करोड़ से ज्यादा के कारोबार वाले उधोग को Start Up नहीं माना जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने वाले उधोग धारक को पहेले 3 साल आवक कर से राहत दी जाएगी।
- इस योजना के तहत कोई भी नये उद्धोग के लिए आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के तहत सरकार का यह आशय रहेगा की युवा वर्ग को इस तरह तैयार किया जाए की वह नौकरी ढूंढने के बजाय नौकरी देने की काबिल बने।
Startup India Benefits
हम आपको इस लेख में Startup India Scheme के फायदे बताने जा रहे हे, जो निम्नलिखित दिए गए हे|
- इस योजना के नियम के अंतर्गत आनेवाला हर कोई इसके लिए आवेदन कर सकता है।
- यह प्रक्रिया बहोत आसान हे, इसमें सरलता से रजिस्ट्रशन किया जा सकता हे|
- और इसमें यह फ़ायदा हे की इसके लिए मोबाइल ऍप और वेबसाइट भी मौजूद हे|
- यह स्वयं प्रमाणन हे , इसमें देनदार को कम करने के लिए 9 श्रम और पर्यावरण के कानूनों के साथ स्वयं प्रमाणित करने की अनुमति दी जायेगी|
- इस योजना के तहत सरकर ध्वारा आपको नया उद्धोग शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
- साथ ही इस योजना के तहत सरकार ध्वारा युवा वर्ग को उनकी रुचि और उनके विचारो को गति देने के लिए Startup Hub का आयोजन किया जाएगा।
- इसमें 3 वर्ष की अवधि के लिए कोई निरिक्षण नहीं किया जायेगा|
- कर छूट:- इस योजना में आपको 3 साल के लिए कर छूट दी जाएगी, आपको 3 साल टेक्स भरने की आवश्यकता नहीं होगी|
- इस योजना के तहत नए उधमीओ को अपने नये व्यवसाय की लागत की रकम की 20% रकम पर कोई भी कर नही लगाया जाएगा।
- पेटेंट संरक्षण:-पेटेंट आवेदनों की फ़ास्ट ट्रैक परीक्षा की रक्षा के लिए कदम उठाये जा रहे हे|
- इस योजना के तहत अगर नया व्यवसाय सही से नहीं चलता है और उसके नुकशान हो रहा है, तो सरकार नये उधमीओ को 90 दिन के अंदर अपने व्यवसाय को बंद करने की छूट देती है।
- इस योजना के तहत सरकार के सहयोग के कारण नये उधमीओ को अपने नये व्यवसाय को शुरू करने मे वित्तीय सहायता दी जाती है।
Startup India Scheme Eligibility
µ आपका उधोग एक निजी लिमिटेड कंपनी या एक पंजीकृत भागीदारी कंपनी या एक सीमित देयता भागीदारी के रुप में होना चाहिए।
µ आपका व्यापार नये विचार, विकास, उत्पादों, प्रक्रियाओं और सेवाओं के सुधार की दिशा में कार्यशील होना चाहिए और यह रोजगार पैदा करने या धन बनाने की ज्यादा क्षमता रखने वाला आदर्श व्यवसाय होना चाहिए।
µ जिनका व्यवसाय कार्यरत हो चुका हो उनके लिए व्यवसाय को प्रारंभ हुए अभी तक 7 वर्ष से अधिक ना हुए हो और जैव प्रौद्योगिकी के शुरूआतीकरण के लिए स्थापना/पंजीकरण की तारीख से 10 साल से ज्यादा ना हुए हो|
µ आपके कारोबार का आवर्त (Turnover) किसी भी वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
µ आपके व्यवसाय में पहले से ही एक व्यवसाय को बांटकर या पुनर्निर्माण से संस्था का गठन नहीं हुआ होना चाहिए।
Startup India HUB
♣ इस योजना के लिए एक संपर्क स्थान का निर्माण जिससे ज्ञान का आदान-प्रदान एवं वित्त पोषण हो सकें।
♣ इसके तहत सरकार मुख्य हितधारक होगी एवं केंद्र तथा राज्य सरकारों, भारतीय और विदेशी पूंजीपतियों, एंजेल नेटवर्क,
बैंकों, कानूनी भागीदारों, सलाहकारों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगी।
♣ इस हब के तहत सरकार नये उधमीओ की सोच और उनके रुचि का आकलन करेगी, साथ ही उन्हे प्रोत्साहित करेगी।
Startup India Learning Program
- इसके लिए आप यहा Click करे।
- इसके लिए आपको Sign Up करना होगा।
- इसके बाद आप Learning Program का हिस्सा बन जायेंगे।
Startup India Loan (Startup Loan For New Business)
- इस योजना के तहत आपको देश के हर एक अधिकृत बैंक से Loan मिलेगा।
- आपको इस योजना के तहत की सारी शर्तो की जानकारी दी गई है।
- इन शर्तो को पूरा होने से आपको इस योजना के तहत Loan मिल जाएगा।
Startup India Registration
यह योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, इसमें आवेदन करने के लिए इस Startup India Scheme की लायकात और शर्ते पूरी होनी चाहिए, जो ऊपर मुजब दी गयी हे, इसके बाद आप निम्नलिखित दी गयी प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे|
1. Startup India Scheme में सबसे पहले इस लिंक पर जाए जो रजिस्ट्रशन करने के लिए goverment ऑफिसियल वेबसाइट हे|
https://goa.startupindia.gov.in/content/sih/en/home-page.html
2. इसके बाद आपको निचे दी गयी Information भरनी होगी, उसमे आपको आपके व्यपार की माहिती देनी होगी|
- Entity details
- Full Address(Office)
- Authorized Representative Details
- Director(s)/partner(s)Details;
- Information Required
3. इसके बाद डोक्युमेन्ट अपलोड करने होंगे|
4. इसके बाद आपको इस योजना की terms & conidition को पढ़ कर उस पे टिक कर देना हे|
5. बाद में आपको captcha Code भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हे|
इतनी प्रक्रिया होने के बाद आपका यह काम हो जायेगा और अगर सबकुछ सही प्रोसेस रहती हे तो डिपार्टमेंट द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर दिया जायेगा|
Startup India LogIn
- इस योजना के तहत Login करने के लिए आपको इस योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
- अब आपको Login बटन पर CLICK करना होगा।
- अब आप अपने E-mail ID और Password को लिखकर Login पर CLICK करे।
Startup India Scheme PDF (Startup India PDF)
इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहा पर एक PDF File दी गई है।
पढ़ने के लिए यहा CLICK करे।
Startup India App
इस योजना की Startup India App Download करने के लिए क्लिक करे।
प्यारे पाठक आपको इस लेख मे हमने इस योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी से परिचय करवाया है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।